News
चाम्पा थाना प्रभारी ने जरूरत मंद बच्चो के बीच मनाया अपना जन्म दिन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
अफरीद.. चाम्पा थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने अपना 38 वा जन्म दिन अफरीद में संचालित तिलक सेवा संस्थान के जरूरत मंद बच्चो के बीच केक काटकर मनाया एवम कुछ समय उनके साथ ब्यतीत किया साथ ही बच्चो के बीच फल एवम मिठाइयों का वितरण किया बच्चो ने परिहार को जन्म दिन की बधाइयां दी इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष केशव सिंह राठौर जीतू सिंह परिहार देव यादव आशीष राय राम यादव ओपी राठौर सहित सुभचिंतक मौजूद रहे ।











