नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने वाला आरक्षक गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: हसौद पुलिस ने आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस आरक्षक को सुकमा जिले से हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले पर गिरफ्तार 32 वर्षीय आरोपी युवक मनमोहन टंडन पिता संत प्रसाद चंदन जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी स्थाई निवासी है जो वर्तमान समय में सुकमा जिला के आरक्षित केंद्र में आरक्षक क्रमांक 123 के पद पर पदस्थ है जिसके द्वारा हंसाओ थाना क्षेत्र के ग्राम हरेठी कला निवासी महत्व कश्यप पिता शिवनाथ कश्यप के छोटे भाई को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ₹400000 का धोखाधड़ी की गई है जब प्रार्थी को ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर आंसू थाना प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश पटेल द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी युवक मनमोहन टंडन पिता शासन प्रशासन 32 वर्ष को सुकमा जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।











