परिसंघ का जिला स्तरीय स्नेह मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अखिल भारतीय अनु.जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय संगठन जिला जांजगीर चांपा का स्नेह मिलन,वन भोज व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कुदरी बैराज रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुवा,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एड सी पी जांगड़े,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती हरामणी रत्नाकर,विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुमार खुटे प्रदेश सचिव, जगेसर लहरें प्रदेश सचिव,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार नगारची, ग्राम पं कुदरी उपसरपंच श्रीमती कुमारी देवी नगारची,म.प्रको.अध्यक्ष अनिता मिरी,पी एल महिपाल,रामप्यारे नगारची थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अनु.जाति जनजाति के अधिकार व हक के लिए संघर्ष करने की बात कही,जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा श्रीमती हरामणी रत्नाकर ने समाज व वर्ग के लिए आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर लड़ने व समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया,सचिव सुरेंद्र खुँटे ने संगठन को मजबुत करने व एकजुट रहने की बात कही,इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम नगारची,रामप्यारे नगारची, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिता मिरी,पी एल महिपाल सहित जिला पदाधिकारीयों ने अपना विचार रखा,बैठक में सभी पदाधिकारियों का परिचय हुवा,जिला कार्यकारिणी का विस्तार पर चर्चा सहित डॉ.अंबेडकर जयंती कार्यक्रम की आयोजन पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता फिरत किरण ने किया।इस अवसर पर मिनेश्वर जांगड़े अध्यक्ष एस ई सी एल बिलासपुर प्रक्षेत्र,अधिवक्ता मन्नूलाल श्रीकांत,वीरेंद्र हरवंश,प्रदेश सन्युक्त सचिव डॉ शंकर लाल नारंग,जिला सन्योजक केशव करियारे,उपाध्यक्ष संतोष अनंत,मोती देवी सूर्यवंशी,महासचिव सुदेश्वर सिंह मरकाम, कोषाध्यक्ष एड जितेंद्र कुमार झलरिया,ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ उमेश प्रधान,नवागढ़ अध्यक्ष एड परमेश्वर रत्नाकर,जिला पदाधिकारी परमेश्वर बनर्जी,प्रवक्ता जयकरण बंजारे,सन्युक्त सचिव मनोज प्रधान,संगठन सचिव ईश्वर प्रसाद मांझी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र रत्नाकर,श्रीमती सरोज जांगड़े,राम खिलवान सोनवानी,किशन कुमार लठारे,मोतीलाल कारके,महेश रत्नाकर,डी एल सोनकर,महेन्द्र दिवाकर,खिलावन रात्रे,श्रीमती रजनी रत्नाकर,विंध्येश्वरी खूंटे,एल पी सूर्य,एम पी जांगड़े,श्रीप्रकाश जटाशंकर,रामखिलावन सोनवानी,प्रजीत महिपाल,भीषम सूर्य,परदेशी कुर्रे,महेन्द्र महीपाल,मुकेश खूंटे,सुनील पाटले,रामचंद्र पाटले,शनि लहरें,त्रिवेणी लहरे,निमता जांगड़े,प्राची,यश कुमार, अनुराग खूंटे,आस्था सिंह,भूमि सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।










