रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए करोड़ों रुपए आवंटन अंतर राज्य के प्रशिक्षक एवं ट्रेनर को देने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::प्रदेश में इन दिनों गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से स्थानीय लोगों को बढ़ावा देने का सरकार के वादा इन दिनों फिसलते दिखाई दे रहा है, पिछले कई वर्षों से स्थानीय पंजीकृत प्रशिक्षकों एवं ट्रेनरो के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग प्रदेश के सभी स्कूलों में देते आए है,आगामी वर्ष 21–22 हेतु 12729 कन्या माध्यमिक शाला के कुल राशि 6 करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए 2203 हाई स्कूल के लिए एक करोड़ 10 लाख 15 हजार रुपए जिसका कुल राशि 7 करोड़ 46 लाख 60 हजार रूपए का टेंडर हरियाणा पंचकूला नामक ट्रेनर कंपनी को दे दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिलों में सेल्फ डिफेंस आत्मरक्षा के लिए 20 से अधिक संस्थाएं पंजीकृत प्रदेश एवं जिला स्तर पर है जिसको अनदेखा किया गया है वहीं जिला प्रशासन से जिला कराटे संघ द्वारा विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है और छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थाओं को देने का आग्रह किया गया है।

वरुण पाण्डेय प्रशिक्षक एवं जिला सचिव कराते संघ जांजगीर चांपा ने बताया है हरियाणा पंचकूला नामक संस्था से प्रशिक्षण के एवज में प्रति स्कूल 5000 प्रतिमाह प्रशिक्षण संस्था को देना निर्धारित किया गया है जबकि विक्रम थापा हरियाणा द्वारा संस्था प्रतिमाह 1हजार 2 सौ हिसाब से प्रशिक्षण देना है तो दो अन्यथा हम खुद कर लेंगे कहा जा रहा है जो कि हम छत्तीसगढ़िया बेरोजगार प्रशिक्षकों के प्रति अन्याय है












