ग्राम पंचायत हरदी (हरि) के सरपंच ने 2 वर्ष कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर जरूरतमंद बुजुर्गो को बांटा कंबल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::ग्राम पंचायत हरदी (हरि) के युवा और कर्मठ सरपंच योगेंद्र (गौरव) प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल का 2 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कर आशिर्वाद लिया। ठंड का प्रकोप लगातार मौसम बदलने की वजह से बढ़ रहा है। सरपंच लगातार ग्राम वासियों के संपर्क में बने रहते हैं, ग्रामिणो ने बताया समय-समय पर हर आवश्यकता को पूर्ति करने कर्मठ है,
इस कार्य को लेकर युवा सरपंच का गांव से लेकर जनपद तक सराहना हो रहा है। इइस अवसर पर ग्राम सचिव नारद कश्यप रोजगार सहायक रितु श्रीवास उपसरपंच शत्रूहन कश्यप पंच गण में कृष्णा कुमार , शिवानंद लसार गणपति , रामलाल कुजराम, शंकर, हुलास, कीर्ति देवी , सावित्री देवी, कृष्णा यादव, अजीत सिंह कोटवार लक्ष्मण सागर एवम ग्राम के गोविन्द खरसन, सत्येंद्र शूर्या ,जितेंद्र सिंह ,विजय यादव उपस्थित रहें।











