SS ACADEMY जांजगीर में चयनित आरक्षकों का सम्मान, सफल विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शकों का आशीर्वाद

SS ACADEMY जांजगीर में चयनित आरक्षकों का सम्मान, सफल विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शकों का आशीर्वाद
जांजगीर। SS ACADEMY जांजगीर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित छात्रों के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक दुबे रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ESI गुलशन कुमार उपस्थित रहे। समारोह में संस्था के डायरेक्टर शिवांश श्रीवास्तव, अतिथि शिक्षक चंद्रशेखर सोनी तथा शिक्षक शशांक श्रीवास्तव, प्रशांत राठौर एवं अंजली कटकवार ने चयनित छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने चयनित छात्रों से ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज सेवा करने का आह्वान किया। वहीं संस्था प्रबंधन ने छात्रों की सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन को दिया।समारोह के अंत में सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।











