News

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहुँ तोर मया म” का रोमांटिक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी।

6 मार्च 2026 से सिनेमाघरों में देगी प्रेम, भावनाओं और रोमांच की दस्तक।

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहुँ तोर मया म” का रोमांटिक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

 

6 मार्च 2026 से सिनेमाघरों में देगी प्रेम, भावनाओं और रोमांच की दस्तक

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई रोमांटिक और भावनात्मक पहचान देने आ रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर जाहुँ तोर मया म’ का रोमांटिक फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में जारी किया गया। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 6 मार्च 2026 से प्रदेशभर के नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बीटीएस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक अखिलेश कोमल हैं। सह-निर्माता के रूप में अनुराग कोमल, अभिषेक कोमल और आदर्श आलोक जुड़े हुए हैं। फिल्म को एक पारिवारिक, रोमांटिक और भावनात्मक प्रेम कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक-संगीत, रिश्तों की गहराई और सामाजिक भावनाओं को खूबसूरती से उकेरा गया है। जारी किए गए पोस्टर में प्रेम कहानी की झलक साफ दिखाई देती है, जो युवाओं के साथ-साथ पारिवारिक दर्शकों को भी आकर्षित कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत पक्ष भी इसकी बड़ी ताकत है। गीतों को अपनी आवाज़ दी है सुनील सोनी, कंचन जोशी, अनुराग शर्मा, चम्पा निषाद, श्रद्धा मंडल, अखिलेश कोमल और रमेश शर्मा ने। गीतकार दिलीप कौशिक और बंसी कुम्भकार के शब्दों में छत्तीसगढ़ी मिट्टी की सोंधी खुशबू महसूस होती है। संगीत घनश्याम गंधर्व का है, जबकि संगीत संयोजन प्रफुल बेहरा ने किया है। गीतों को परदे पर जीवंत बनाने की ज़िम्मेदारी कोरियोग्राफर बाबा बघेल, दिलीप बैश और सैमिल ने निभाई है। फिल्म की कहानी गिरधारी यादव द्वारा लिखी गई है, जो प्रेम और संवेदनाओं से भरपूर है। संपादन चिली फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में के सतीश अन्ना और अरुण जॉनसन द्वारा निभाया गया सस्पेंस से भरा दमदार विलन, ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस, तथा कटक और हैदराबाद में तैयार की गई पावरफुल BGM व SFX दर्शकों को सीट से बांधे रखने का दम रखते हैं। फिल्म के तीन गाने पहले ही सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं, जिससे यह एक म्यूजिकल हिट के रूप में उभर चुकी है। आने वाले समय में फिल्म के तीन और गाने AVM गाना में रिलीज़ किए जाएंगे। छायांकन लक्ष्मण यादव द्वारा किया गया है। निर्माता-निर्देशक अखिलेश कोमल को पूरा विश्वास है कि ‘मर जाहुँ तोर मया म’ अपने गीत-संगीत, दमदार कहानी, संवाद और तकनीकी गुणवत्ता के दम पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाएगी। अब दर्शकों को बेसब्री से 6 मार्च 2026 का इंतज़ार है, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर प्रेम, संवेदना, रोमांच और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की खुशबू के साथ दस्तक देगी।

Back to top button