News

साहू संघ के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू

समाज ने दूसरी बार दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, लोगों में हर्ष का माहौल

जांजगीर-चाम्पा। जिला साहू संघ जांजगीर-चाम्पा के चुनाव में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय है कि विधायक बालेश्वर साहू लगातार दूसरी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं, जिससे समाज में उनके नेतृत्व और कार्यों पर विश्वास स्पष्ट दिखाई देता है। चुनाव के दौरान अन्य पदाधिकारियों का चयन भी निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रेमशंकर साहू एवं सुभद्रा साहू को चुना गया, वहीं संगठन सचिव की जिम्मेदारी फिरतू साहू, रत्ना साहू को सौंपी गई। निर्वाचन प्रक्रिया में पर्यवेक्षक शांतनु साहू, सहायक पर्यवेक्षक कामता साहू एवं चुनेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं निर्वाचन अधिकारी केशव साहू तथा सह निर्वाचन अधिकारी रामचरण साहू और सुशील साहू ने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इसअवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर साहू समाज के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे। निर्वाचन के बाद समाज के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने की उम्मीद जताई गई।

Back to top button