News
अब खैरा में बिजली समस्या होगी दूर – राजकुमार साहू
सभापति के प्रयास से खैरा में लगाया गया 2 नया ट्रांसफार्मर

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खैरा (घुठिया) के बस्ती में जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू के अथक प्रयास से 2 नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। ग्रामीणों की मांग पर खैरा गांव के बस्ती पारा में इलेवन तार सहित नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया, जिससे अब ग्रामीणों को लोओलटेज की समस्या व बिजली बंद की समस्याओं से निजात मिलेगा। श्री साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी हैं, तभी से गांव-गांव में विकास की गंगा बह रही हैं। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा हैं। ताकि ग्रामीणों को इस योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस दौरान ग्राम सरपंच भागीरथी, कोमल कश्यप, आचार्य अमित मिश्रा, नवल सिंह, लाइनमैन नवल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
———–












