उज्जैन के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ शिक्षा सारांश का विमोचन
जांजगीर-चाम्पा जिले से हर माह प्रकाशित होता हैं मासिक पत्रिका

जांजगीर-चाम्पा। महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित श्री मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ आश्रम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिवस 13 दिसंबर। शनिवार को जांजगीर-चाम्पा जिले से प्रकाशित शैक्षिक मासिक पत्रिका शिक्षा सारांश के 31 वे अंक का विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मौन तीर्थ आश्रम के सदस्यों सहित देश भर के अलग अलग राज्यों से पहुंचे विद्वान, लेखकगण, साहित्यकार, शिक्षकगण उपस्थित रहे जिनके हाथों पत्रिका का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पत्रिका के संबंध में मंच से जानकारी देते हुए पत्रिका के प्रधान संपादक शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में इस पत्रिका का निः शुल्क प्रकाशन किया जा रहा है। यह जांजगीर चांपा जिले के नवाचारी शिक्षकों के समूह द्वारा तैयार किया जाता है। पत्रिका के संरक्षक सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े है।राज्य भर के शिक्षकों के नवाचार को इस पत्रिका में निः शुल्क प्रकाशित किया जाता है। पत्रिका भारत सरकार के कॉपीराइट ऑफिस से पंजीकृत है जिसके प्रत्येक अंक को आई इस बी एन नम्बर के साथ प्रकाशित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 100 पृष्ठों वाली इस शैक्षिक पत्रिका में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से शिक्षकों के नवाचार, शैक्षिक लेख, बच्चों का काम, पालकों के सुझाव आदि प्रकाशित किए जाते है। पत्रिका सफलता पूर्वक तीन वर्ष पूरा कर अब जनवरी में चतुर्थ वर्ष में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर शिक्षकगण राजेश कुमार सूर्यवंशी, नरेंद्र कुमार राठौर, नरेश राम कारके, श्रीमती सत्या सूर्यवंशी, श्रीमती सरोज सिंह सर्वे, श्रीमती चंद्रिका भवानी, श्रीमती रमेश कारके, उमेश तेंदुलकर, हेमंत कुमार श्रीवास बिलाईगढ़ सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। पत्रिका के राष्ट्रीय मंच से विमोचन होने पर डाइट प्राचार्य बी पी साहू, संपादक शैल कुमार पांडेय सक्ती, ए बी इ ओ संजय कुमार देवांगन, बी आर सी सी ऋषिकांता राठौर, श्रीमती ज्योति सराफ, असीम धर दीवान, संजय कुमार गुप्ता सूरजपुर, श्रीमती डॉ कुसुम जैन कांकेर, श्रीमती संगीता वर्मा रायपुर, रमाकांत पांडेय रायगढ़, रामप्रसाद सिदार कोरबा, चेतन दास सार्वा मोहला मानपुर, तुलेश्वर कुमार सेन खैरागढ़ आदि ने बधाई प्रेषित की है।











