गांव के लोगों अब मिलेगी पक्की सड़क – शेषराज हरबंश
पामगढ़ विधायक ने गौरव पथ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन


हरीश कुमार राठौर
जांजगीर-चाम्पा। जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माता कौशल्या की पावन भूमि ग्राम कोसला में 49 लाख रुपए की लागत से गौरव पथ सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक शेषराज हरवंश के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती हरवंश कहा कि क्षेत्र विकास की ओर कदम से कदम बढ़ाते हुए प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। ग्राम कोसला का यह मार्ग गांव की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता थी, जिसके पूरा होने से आवागमन सुगम होगा तथा ग्रामीणजन को उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांवों की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है। विधायक श्रीमती हरवंश की अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसला में 49.1 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण की स्वीकृत दी गई है। उक्त निर्माण कार्य कमला देवी हायर सेकेंडरी स्कूल से कोटवार के घर की और 500 मीटर लंबाई सीसी रोड सह नाली निर्माण होगा। गांव में पक्की सड़क एवं नाली की स्वीकृत मिलने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक श्रीमती हरवंश के प्रति आभार व्यक्त की हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मानेश जांगड़े, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, सरपंच राजकुमार नागरे,पूर्व सरपंच श्रीमती दुर्गेश्वर तिवारी, सुरेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि नीरज खूंटे, यशवंत साहू, व्यास वर्मा, धनंजय सिंह, योगेश साहू,आशीष तिवारी, उदल कश्यप सहित सभी पंचगण,महिला कमांडो एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।











