News
जांजगीर-चाम्पा में लॉन्ड्री व्यवसायियों की हुई बैठक
रजक कार विकास बोर्ड के अध्यक्ष हुए बैठक शामिल

जांजगीर-चाम्पा। लॉन्ड्री व्यवसायियों का बैठक हुई जिसमें रजक कार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक जी शामिल हुए। इस बैठक में रजक समाज के कल्याण कैसे हो रजक धोबी समाज कैसे अपने उन्नति के ओर बढ़े। बच्चों को उच्च शिक्षा देने से लेकर लॉन्ड्री व्यवसायी अपना स्तर कैसे बढ़ाए इस विषय को लेकर ड्राइक्लीन मशीन जांजगीर में लगे ताकि लॉन्ड्री व्यवसायी अपना आर्थिक विकास कर सकें इस विषय पर जोर दिया गया साथ ही साथ लॉन्ड्री व्यवसायियों का संगठन बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष अजय निर्मलकर, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र निर्मलकर, सचिव उत्तम, सहसचिव सहदेव बरेठ, कोषाध्यक्ष हेतराम बरेठ, सलाहकार कृष्ण कुमार कर्ष, संरक्षक बद्री विशाल निर्मलकर को चुनकर बैठक को संपन्न कराया गया।
———











