सहायक खाद्य अधिकारी और नान के प्लेसमेंटकर्मी का चल रहा साँठ-गाँठ
मामला बिलाईगढ़ क्षेत्र के उचित मूल्य दुकान चिकनीडीह राशन वितरण

रायपुर। उचित मूल्य दुकान चिकनीडीह आईडी क्रमांक 442007093 में राशन वितरण ना होने की शिकायत से संबंधित रोज नए खुलासे हो रहे है चिकनीडीह उचित मूल्य दुकान संचालक को निरस्त करके यह दुकान दिनांक 24-09-2025 को अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ के आदेश से नवधा महिला स्व सहायता समूह चिकनीडीह पंजीयन क्रमांक 1928 को आबंटित कर दी गई परंतु आज दिनांक तक नए संचालक को इस दुकान का चार्ज नहीं दिया गया क्योंकि माह अक्टूबर आबंटन के चावल सहित इस दुकान में लगभग 300 क्विंटल चावल है ही नहीं जिसका बाज़ार मूल्य करोड़ों रुपये है l यह शासकीय चावल नान के प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के शह पर बेंच दिया गया है। दुकान में चावल ना होने के कारण ना नए संचालक को चार्ज दिया जा रहा है और ना हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। अब मामले को दबाने के लिए अमित शुक्ला और तेज कुमार साहू बाज़ार से निम्न गुणवत्ता का चावल ख़रीदवाकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को बँटवाने की फ़िराक़ में है। इसी तथ्य को छुपाने के लिए अमित शुक्ला ने ग़लत जाँच प्रतिवेदन में यह कहा की इस दुकान में माह सितम्बर और अक्टूबर का चावल नान से भंडारण नहीं हुआ जबकि नान से आबंटन के अनुसार पूर्ण भंडारण इस दुकान में किया गया था। जनता को गुमराह करने के लिए अमित शुक्ला ने अपने गोपनीय जाँच प्रतिवेदन और अनुविभागीय अधिकारी की आंतरिक विभागीय नोटशीट को वायरल कर दिया जो कई समाचार में तक छप गई। यह शासकीय सहायक खाद्य अधिकारी और नान के प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू द्वारा मिलकर किया जा रहा संगठित अपराध है। नान का प्लेसमेट कर्मी तेज कुमार साहू और सहायक खाद्य अधिकारी राशन दुकानों में अफरा तफरी का एक सिंडिकेट चला रहे है। क्षेत्र की जनता ने माँग की है की इस दुकान के साथ ही साथ 2 अन्य दुकान जिसे तेज कुमार साहू संचालित करवाता है की स्वतंत्र एजेंसी से या न्यायिक जाँच करायी जानी चाहिए और गरीबों के हिस्से के चावल की हेरा फेरी करने और कराने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर एफआईआर की कार्यवाही होनी चाहिए।
क्या कहता है नियम
जब भी कोई राशन दुकान किसी अनियमितता के कारण निरस्त की जाती है तो संचालक खाद्यान्न कमी की वसूली तत्काल बाज़ार मूल्य से करके नए संचालक को दुकान सौंप दी जाती है l












