हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा को पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया ‘विप्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित।

हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा को पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया ‘विप्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित
जांजगीर मध्यप्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पावन करकमलों से जांजगीर के प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा को विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम घुघरी खुर्द में आयोजित गौमाता संरक्षणार्थ श्री सुरभि रुद्र महायज्ञ के दौरान प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि यह महायज्ञ समाजसेवी गणेश तिवारी और उनके परिवार द्वारा 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौमाता के संरक्षण और सनातन परंपराओं के संवर्धन के प्रति जनजागरण फैलाना है।इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव पुराण कथा का रसपान कर रहे हैं।पंचगुली हस्तरेखा के प्रकांड विद्वान डॉ. राजेन्द्र शर्मा को यह सम्मान उनके विशिष्ट योगदान और समाज में किए जा रहे सतत आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया।












