News

चांपा हाददेव नदी घाट में श्रद्धा और आस्था के साथ हुआ छठ पर्व का आयोजन

 

चांपा हाददेव नदी घाट में श्रद्धा और आस्था के साथ हुआ छठ पर्व का आयोजन

 

चांपा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का भव्य आयोजन चांपा के हाददेव नदी घाट में किया गया, जहां रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घाट पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, भाजपा नेत्री इंजीनियर मंजूषा पाटले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, भाजपा नेता इंजीनियर रवि पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।भोजपुरी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सूप में फल, नारियल, ठेकुआ और दीप सजाकर ढलते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया। पूजा के दौरान पूरे घाट पर “छठी मइया के जयकारे” गूंज उठे।नगर पालिका और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी। घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई।छठ व्रतधारियों ने शाम को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना पूरी की और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन किया जाएगा।

 

Back to top button