News

वंशानुक्रम मानसिक रोगी ने तीन बेटी सहित पत्नी की निर्मम हत्या कर ताला बंद कर हो गए थे फरार,दो दिन बाद हुआ घटना की खुलासा।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

आरोपी के परिजनों ने बताया कि इनके पूर्वज भी इसी तरह से मानसिक रोगी के शिकार थे दादा पिता जी भी मानसिक रोगी थी उसी तरह देशराज पांडे भी मानसिक रोगी रहे और विगत 10 वर्षों से बिलासपुर में मनोचिकित्सक के पास लगातार इलाज चल रहा था पत्नी ने पूर्व में पागलखना भेजने के लिए मना की थी आज अपनी बच्चियों सहित स्वयं के जान गवा कर कीमत चुकानी पड़ी यदि समय रहते देशराज पांडे को पागलखाना इलाज के लिए भेज दी होती तो आज चार जान जाने से बच जाती।

जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा चौकी की देवरी गाँव मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी और 3 बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया और, घटना के दो दिन बाद पडोसियो ने पुलिस को घटना की सूचना दी,, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, वही पुलिस ने आरोपी को पंतोरा मंदिर के पास से हिरासत मे ले लिया है,, ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नही है,,

जांजगीर चाम्पा जिले के देवरी बरभाठा मे आज सन्नाटा पसरा हुआ है,, इस सन्नाटा का कारण पिता द्वारा अपने ही हाथो अपने परिवार को मौतबके घाट उतारना है,परिजनों के मुताबिक घटना 31 जुलाई की रात का है,31 जुलाई को आरोपी देशराज कश्यप को उसका साला और बड़ी मा का भाई बिलासपुर मे मनोरोग चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले गए थे, जहाँ से दवाई लेकर देश राज अपने घर लौटा था,2 जुलाई को पता चला कि देशराज का घर बाहर से बंद है और उसकि पत्नी और बच्चे मृत अवस्था मे पड़े है, परिजनों के साथ पुलिस मौके मे पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया,

मृतकों मे देश राज कि पत्नी मोगरा बाई, 16 साल की बेटी पूजा,10 साल की बेटी भाग्य लक्ष्मी और 6साल की याचना शामिल है, सभी के सर मे फावड़ा से हमला किए गया है, पुलिस ने मौके से खून से सने फाड़वा जप्त कर लिया है,वही पंतोरा पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को पंतोरा हनुमान मंदिर के पास से हिरासत मे ले लिया है और जांजगीर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है,,

आरोपी देशराज कश्यप धतूरा गाँव का मूल निवासी है,20 साल पहले उसने अपने गाँव को छोड़ कर देवरी गाँव मे अपने नाना के घर पत्नी के साथ रहने लगा, जहाँ तीनो बेटियों ने जन्म लिया,, देशराज कश्यप बचपन से ही सनकी था और बुरी हवा को भी मानता था, जिसके कारण गाँव छोड़ दिया था, और उसका मानसिक चिकित्सा भी कराई जा रही थी, और चिड़चिड़ा पन के कारण पड़ोसियों से भी संपर्क नहीं था,गांजा पीने का भी आदी था, और पत्नी से साथ मार पीट करता था, हालांकि इन सभी  तथ्यों  को परिजनो के खुल कर नहीं बता रहे है, अब उसका सगा रिस्तेदार नहीं होने के करण है उसके ससुराल वाले ही अंतिमसंस्कर का कार्य करेंगे,

Back to top button