7.56 लाख शौचालय प्रोत्साहन राशी सरपंच,सचिव व सरपंच पति द्वारा गबन।
डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नही कर रहे जांच अधिकारी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत् 108 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि को कूटरचना कर 7.56 लाख रुपए की गबन करने वाले ग्राम पंचायत धाराशिव ( खोखरा) के सरपंच, सचिव की कृत्य की जांच कराकर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से किया गया था।जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ ने दस सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया। जांच टीम के सामने 44 हितग्राहियों ने लिखित और मौखिक बयान दिए है बावजूद जांच टीम द्वारा डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आज तक जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को नहीं सौंपा है।जिससे ग्रामीण जांच टीम के ऊपर सवाल खड़े कर रहे है।
दरअसल,शिकायतकर्ता संतोष राठौर ने अपने शिकायत में बताया है कि जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत धाराशिव(खोखरा) में स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत् 108 लोग व्यक्तिगत शौचालय निर्माण किया गया।जिसकी प्रोत्साहन राशि 108 हितग्राही के लिए 12.96 लाख ( प्रति हितग्राही 12 हजार रूपये ) सरपंच , सचिव ग्राम पंचायत धाराशिव (खो.) के बैंक खाते में जमा कराया गया है। सरपंच, सचिव ने सरपंच पति अनिल पाण्डेय के द्वारा 24,25 व26 जून 2020 को प्रोत्साहन की राशि हितग्राही के घर – घर जाकर प्रति हितग्राही 5000 / रूपये का भुगतान किया।इस दौरान सरपंच पति अनिल पाण्डेय ने हितग्राहियों को बताया कि शेष राशि शासन के द्वारा जारी करने के बाद देने की बात कहकर रसीद टिकट युक्त पावती में हस्ताक्षर करा लिया। हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 7000 / – रूपये का भुगतान आज तक सरपंच , सचिव के द्वारा नहीं किया गया।जबकि सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के द्वारा 108 हितग्राही के लिए 12.96 लाख राशि जारी कर दिया है। सरपंच ,सचिव ने 108 हितग्राही का 7000 / – रूपये प्रति हितग्राही के दर से 7.56 लाख राशि का गबन किया है। सरपंच , सचिव ने सरपंच पति अनिल पाण्डेय के द्वारा प्रोत्साहन राशि भुगतान कराकर पंचायती राज नियम का पालन नहीं किया है।इसकी शिकायत गांव के संतोष राठौर ने कलेक्टर को 20 जुलाई को किया गया।शिकायत के आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने दस सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया।
जांच टीम में स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार अमरीश श्रीवास,लूलेश्वर देवांगन,जनपद पंचायत नवागढ़ के ब्लॉक प्रभारी हीरा सूर्यवंशी सहित दसलोग
शामिल थे। 30 सितम्बर को ग्राम पंचायत भवन धाराशिव में जांच टीम द्वारा हितग्राहियों को बयान के लिए बुलाया गया। जहां 44 हितग्राहियों ने रसीदी टिकट लगाकर लिखित व मौखिक बयान दिए।बयान में सरपंच,सचिव व सरपंच पति अनिल पाण्डेय द्वारा शौचालय की प्रोत्साहन राशि 12 हजार के बजाय 5 हजार दिए जाने का बयान दर्ज जांच टीम के पास दर्ज कराए।वही शासन द्वारा शेष राशि आने पर दिए जाने की बात सरपंच पति अनिल पाण्डेय द्वारा कहा गया था।लेकिन अबतक शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया है।शिकायतकर्ता संतोष राठौर ने बताया कि जांच टीम के सामने 44 हितग्राहियों के बयान के बाद भी जांच प्रतिवेदन पेश नही कर जांच में आए अधिकारियों द्वारा सरपंच,सचिव को बचाने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने बताया के जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत किया गया है। सीईओ ने जांच टीम को प्रीतिवेदन पेश करने को कहा है।
जांच टीम के अधिकारी द्वारा सरपंच से मिली भगत कर जांच को कर रहे प्रभावित : संतोष राठौर
डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जांच टीम द्वारा आज तक जिला पंचायत सीईओ को जांच प्रतिवेदन पेश नही किया गया है। जिससे ग्रामीण में जन आक्रोश है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच टीम में जो अधिकारी आए थे वही सरपंच,सचिव को बचाने में लगे है।शिकायतकर्ता संतोष राठौर ने कहा है कि जांच टीम के अधिकारी द्वारा सरपंच से मिली भगत कर जांच को प्रभावित कर रहे है।
“इस संबंध में शिकायतकर्ता आए थे।जांच टीम को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है।जांच सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी।”
डा.ज्योति पटेल
सीईओ,जिला पंचायत जांजगीर
“30 सितंबर को हितग्राहियों का बयान ले लिया गया है।गवाहों को बुलाकर बयान लिया जा रहा है। सीईओ को एक- दो दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर देंगे।”
अमरीश श्रीवास
जांच अधिकारी,
स्वच्छ भारत मिशन
जिला पंचायत जांजगीर।