7 वीं क्लास की छात्रा ने लगा ली फांसी, माता पिता दिल्ली गए हैं कमाने खाने, कारण अब तक अज्ञात पुलिस जुटी है जांच में।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में सातवीं क्लास की छात्रा ने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है छात्रा के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रोगदा गांव की रहने वाले भुनेश्वर कश्यप की 12 साल की बेटी आरती कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है आरती शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। आरती अपने गांव में दादी रामेश्वरी कश्यप और बहन पूजा कश्यप के साथ रहती थी उसके माता-पिता भुनेश्वर कश्यप और सविता कश्यप दोनों कमाने खाने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। महज 12 साल की उम्र में आरती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह अभी जांच का विषय है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने के पश्चात परिजनों और आरती के सहपाठियों से पूछताछ से उसके आत्महत्या के कारणों पर से पर्दा उठने की संभावना है।