जांजगीर चांपा

घठोली माइनर से पानी बंद, 500 एकड़ जमीन सूखाग्रस्त – किसान आंदोलन की चेतावनी।

जांजगीर-चांपा घठोली माइनर क्रमांक-1 से पानी नहीं आने की वजह से करीब 500 एकड़ जमीन सूखाग्रस्त हो चुकी है। इस नहर से कोसमंदा सतबहिनीया खार, कमरीद खुजकुरी खार और हथनेवरा सीट की अधिकांश भूमि की सिंचाई होती है, लेकिन पानी बंद होने से खेत सूख रहे हैं।किसानों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से सिंचाई विभाग को नए लाइनिंग और मरम्मत के लिए आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन विभाग की सुस्त कार्यशैली और एसडीओ एवं सब इंजीनियर की उदासीनता के चलते अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर नहर की मरम्मत और पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे प्रशासन को सूचना देकर घटोली चौक में सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Back to top button