छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने थोक में जजों का तबादला; देखें किसको कहाँ मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने हाल ही में भारी संख्या में न्यायाधीशों का तबादला किया है, जिसमें 188 जज शामिल हैं। इनमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक के अधिकारी शामिल हैं।
आइए जानते हैं किस न्यायाधीश को नई जिम्मेदारी कहाँ मिली है और इसका प्रभाव क्या हो सकता है छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 8 अलग-अलग आदेशों के माध्यम से कुल 188 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है—जिसमें 4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 CJM रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 33 वरिष्ठ सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन शामिल हैं।
प्रमुख तैनातियाँ
गोविंद नारायण जांगड़े — सूरजपुर से बस्तर (जगदलपुर) के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किरण चतुर्वेदी — वक्फ ट्रिब्यूनल, रायपुर से कोंडागांव की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनीता वार्नर — राजनांदगांव फैमिली कोर्ट से सूरजपुर की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी — दुर्ग फैमिली कोर्ट से मुंगेली की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर — जगदलपुर से हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस यह तबादला बड़े पैमाने पर किया गया है ताकि न्यायिक कार्यों में सुधार हो और हम सभी जिलों में सुनवाई का संचालन और अधिक प्रभावी बन सके।ऐसे व्यापक फेरबदल अक्सर न्यायिक प्रक्रिया की दक्षता बढ़ाने, लंबित मामलों में तेज़ी लाने और व्यवस्थागत संतुलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जाते हैं।छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से अब न्यायिक व्यवस्था में कैसी गति आएगी, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।अभी के लिए, यह तबादला सूची ही न्यायिक भूगोल में एक व्यापक परिवर्तन का संकेत है।order_1049_22082025











