News

30 पाव देशी प्लेन शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती मो. तसलीम आरिफ के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिकी एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है जिसके परिपालन में दिनांक 24.03.2022 के शाम मुखबीर की सूचना पर कि अखिल कुर्रे ग्राम छोटे सीपत का अपने काला रंग के पल्सर मोटर सायकल क. CG11 AZ 4167 में देशी प्लेन शराब बिकी हेतु कलमी से छोटेसीपत की और जा रहा है सूचना पर गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान ग्राम कलमी और छोटेसीपत के बीच घेराबंदी कर पकड़े जो एक काला रंग के बैग के अंदर 30 पाव देशी प्लेन शराब कुल 5,400 लीटर शराब कीमती 2400रुपये को आरोपी अखिल कुर्रे पिता बल्दूराम कुर्रे उम्र 24 वर्ष साकिन छोटेसीपत थाना मालखरौदा के द्वारा पेश करने पर विधिवत समक्ष गवाह के जप्ती, गिरफ्तारी की कार्यवाही कर अपराध क्र. 83/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी अखिल कुर्रे पिता बल्दूराम कुर्रे उम्र 24 वर्ष साकिन छोटेसीपत थाना मालखरौदा के द्वारा उक्त अपराध का घटित करना अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.03. 2022 के 20:10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मण्डावी, सउनि जे. के. वर्मा आरक्षक नरेश चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button