3 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली का मामला।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले में एक ओर गांजा और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, वही इस ओर आबकारी विभाग की सिर्फ खानापूर्ति कार्यवाही संदेह के दायरे में है ,ग्रामीण एरिया में हमेशा यह शिकायत मिलती है। आबकारी विभाग को सूचना देने के बाद वहां टीम तो जाती हैं लेकिन कार्यवाही किए बिना,आपसी सेटिंग कर वापस आ जाते हैं, और इस तरह से अवैध बिक्री करने वाले फल फूल रहे हैं इसी बीच आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर सिटी कोतवाली जांजगीर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने संतोष कुमार तिवारी पिता किशनलाल तिवारी उम्र 51 वर्ष साकिन चारपारा थाना बलौदा को 3 किलो गांजा के साथ नेताजी चौक जांजगीर से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 648 / 2021 धारा 20 बी एन डी पी एस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।