Tuesday, April 30, 2024
HomeNews27 मई 2022 राष्ट्रीय मांग दिवस का आयोजन।

27 मई 2022 राष्ट्रीय मांग दिवस का आयोजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कार्यालय कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 27,05,2022 को एकदिवसीय राष्ट्रीय मांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l जिसमे कर्मचारियों एवं पेंशनरों के मांगो को लेकर कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर मैं दोपहर 12 बजे उक्त मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगाप्रदर्शन पश्चात् केंद्रीय मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तथा राज्य स्तरीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमेंप्रमुख मांग राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरो को केंद्र के समान देय दिनांक से लंबित 34% महंगाई भत्ता एरियर्स सहित दिया जाए, वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए, कोटवार को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को सम्मानजनक वेतन दिया जाए के साथ अन्य मांगों को लेकर जांजगीर जिला के समस्त साथियो संघ के आयोजित “राष्ट्रीय मांग दिवस ” कार्यक्रम में 27 मई 2022 को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से कर्मचारी भवन जांजगीर में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री, सचिव संतोष सिंह बेस, टीकम थवाइत, तुलाराम कश्यप, जीआर कर, हीराराम कर, संतोष श्रीवास, योगेश बनर्जी, सुरेश सिंह क्षत्रिय, राधेश्याम शर्मा, कमलेश्वर दास वैष्णव, मोहन यादव, जयचंद राठौर, सतीश साहू, भूपेंद्र सिंह, बलीराम देवांगन, मैमबाइ चंद्रा सविता कश्यप सनलेस नमिता चंद्रा बलराम जलतार, चंद्रहास कछवाहा आदि ने उपस्थित होने की अपील की है

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular