News
Trending

चमचा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के “चमचा बयान” ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं।बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया है। पोस्ट में कार्टून पोस्टर शेयर कर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन को “चमचा भवन” बताया गया है। इसके साथ ही व्यंग्य करते हुए लिखा गया है – “राजीव भवन का नाम परिवर्तन सूचना”।बीजेपी के इस तंज ने कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी है। वहीं, राजनीतिक हलकों में भी इस पोस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस अपने ही नेताओं के बयानों से घिर रही है, जबकि कांग्रेस इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बता रही है। चरण दास महंत के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर और तेज होने के आसार जताए जा रहे हैं।

 

 

Back to top button