News

1,254 निवेशकों से ठगे 3.74 करोड़ छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी के संपत्ति होगी कुर्की।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::चिटफंड कंपनी एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की संपत्ति कुर्क होगी। कंपनी पर आरोप है कि उसने कुल 1,254 निवेशकों से तीन करोड़ 74 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है।
जानकारी के अनुसार, ग्रीन लैंड विहार कालोनी, मोवा निवासी कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार बैनर्जी व दलदल सिवनी, मोवा निवासी डालीदास गुप्ता द्वारा एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई गई थी। निवेशकों द्वारा जमा कराई गई राशि परिपक्वता के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं की गई। निवेशकों से मिली शिकायतों के आधार पर न्यू राजेन्द्र नगर थाने में डायरेक्टर राजकुमार बैनर्जी व डालीदास गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

74 लाख से अधिक की जमीन की होगी कुर्की

जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी की रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पचेड़ा, ग्राम कोटा, ग्राम जरवायडीह, गोबरा-नवापारा के ग्राम कठिया में जमीन है। इस संपत्ति की कुल कीमत 74 लाख से अधिक है।

पोर्टल में 16 हजार से अधिक आवेदन

जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए वेब लिंक पोर्टल में अब तक 16 हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। बताया जा रहा है कि कुल निवेशकों की संख्या 20 हजार 655 है। चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही निवेशकों की राशि भी वापस की जाने लगेगी। बताया जा रहा है कि निवेशकों की संपत्ति वापसी के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शासन से भी सुझाव मांगे गए है कि किस प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे निवेशकों को फायदा पहुंच सके।

अब तक 14 डायरेक्टर गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा अब चिटफंट कंपनियों के 14 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही 17 चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की पहचान हो गई है।

Back to top button