120 लीटर डीजल चोरी करने वाले 5 युवक को भेजा जेल, देखिए आखिर डीजल कौन चोरी कर रहा।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::डीजल परिवहन करने वाले 05 आरोपी चढ़े चौकी पंतोरा पुलिस के हत्थे
आरोपियों के कब्जे से 120 लीटर अवैध डीजल किया गया बरामद
आरोपियों को दिनांक 22.09.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपियों के विरूद्ध 41(1-4) जा0फौ धारा 379 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही
दिनांक 22.09.22 को ग्राम खिसोरा निवासी वीर सिंह रात्रे अपने साथियों के साथ चोरी की डीजल लेकर बोलेरो वाहन में चांपा मड़वा होते बोकरामुड़ा जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बोलेेरो वाहन को पकड़ा गया जिसमें बैठे व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर अजय कुमार खुंटे, राज जाटव, वीर कुमार रात्रे, अजीत कुमार खुंटे सभी निवासी खिसोरा एवं संजू महिलांगे निवासी डिंगापुर का रहने वाला बताया गया। बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक डिब्बे में रखे 120 लीटर डीजल एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया।
उक्त डीजल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोेपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा0फौ, 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
अवैध रूप से डीजल परिहवन करना पाये जाने पर अजय कुमार खुंटे उम्र 21 वर्ष, राज जाटव उम्र 18 वर्ष, वीर कुमार रात्र उम्र 24 वर्ष, अजीत कुमार खुंटे उम्र 29 वर्ष सभी निवासी खिसोरा एवं संजू महिलांगे उम्र 18 वर्ष निवासी डिंगापुर को दिनांक 22.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उनि कामिल हक, सउनि गिलबेटिन, आर. सिदार सिंह, राजेन्द्र कहरा, अहमद कुरैशी, महेश राज, नंदकुमार, रमेश नेताम, लखेश्वर कंवर एवं संत कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।