जांजगीर चांपा

हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: थाना प्रभारी पांडेय।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा

नवागढ़ जनपद परिसर में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया की रंगों का पर्व होली त्यौहार आपसी भाइचारे के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग लगातार की जाएगी। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, किसी भी सूरत में हुड़दंगियों को नहीं बक्शा जाएगा। बैठक में उपस्तिथ सरपंचों को विशेष रूप से समझाईश दिया गया है। अपने गांव के ग्रामीणों को शराब के नशे में विवाद न करे, शांति पूर्ण तरीके से घर में रहकर होली पर्व मनाएं। बैठक में नवागढ़ तहसीलदार अमरनाथ श्याम ने बताया कि अपने गांव में सभी

 

डब्ल्यू

 

पालको को बताएं कि नाबालिग लड़को वाहन न सौंपे, नाबालिग लड़के तेज आवाज में गाड़ी चला के फर्राटे भरते है, ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कारवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में नेतागिरी नहीं चलेगी। ग्रामीणों को शांति पूर्वक त्यौहार मानने के लिए प्रशासनिक अधिकारी राजस्व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र कौशिक, बुडेना सरपंच राजेश्वर कश्यप, प्यारेलाल कश्यप, कोटिया सरपंच शिव लहरे, अभिषेक सिंह, सिउड उपसरपंच प्रदीप हंसराज, सोहन साहू, संगीत कश्यप, राजा कश्यप, संजय खूंटे, रामलला मनहर, बालेश्वर कश्यप, प्रभात सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Back to top button