News

हिन्दू नववर्ष रैली एवं चेट्री चंड महोत्सव में शामिल हुए – विधायक चंदेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: विधायक, छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल चैत्र नवरात्रि एवं हिदू नववर्ष के अवसर पर आयोजित भव्य बाईक रैली में शामिल हुए। विधायक चंदेल जिला मुख्यालय जांजगीर नगर के शारदा चौक से प्रारंभ हुए बाईक रैली में खुली जीप पर सवार होकर पूरे नगर का भ्रमण किये, इसमें भारी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के नवजवान बाईक रैली में केसरिया झण्डा लेकर चल रहे थे, जब ये सड़कों पर निकले तो इसकी भव्यता देखते ही बनती थी। नगर सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों के हिन्दू युवा इस रैली में भाग लिये। विधायक चंदेल ने पूरे रैली के दौरान जिला मुख्यालय के लोगों को हिन्दू नववर्ष,नवरात्रि एवं चेट्री चंड महोत्सव की बधाई दिया तथा सभी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। चिलचिलाती धूप में जयश्री राम के नारों के साथ यह भव्य रैली निकाली गई। नगर में अनेक स्थानों पर हिन्दू नववर्ष की इस रैली का आतिशबाजी व पुश्पवर्षा कर नागरिकों ने अभिवादन किया। यह बाईक रैली शारदा चौक से नैला स्टेशन चौक, नेताजी चौक से लिंक रोड, बीटीआई चौक से कचहरी चौक, केरा रोड, पुरानी बस्ती होते हुए पुनः शारदा चौक से तहसील चौक पहुंची जहां पर विभिन्न संगठन के लोगों ने रास्ते में, मार्ग में तहसील चौक पर रैली में शामिल लोगों के लिये शरबत व ठंडा पेयजल की व्यवस्था किया था। इसके बाद कार्यक्रम के उपरांत में विधायक चंदेल चाम्पा नगर में सिंधी समाज द्वारा आयोजित चेट्री चंड महोत्सव के कार्यक्रम में सदर बाजार चाम्पा में शामिल हुए तथा मत्था टेका व लंगर में प्रसाद प्राप्त किया, चाम्पा नगर के जगदल्ला में सिंधी कॉलोनी गये वहां भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल हुए। जांजगीर में सिंधी भवन में आयोजित चेट्री चंड महोत्सव में षामिल हुए तथा पूजा-अर्चना की इसी दिन शाम को जिला मुख्यालय जांजगीर में झूलेलाल की शोभायात्रा में भाग लिये तद्उपरांत चाम्पा में विरानी परिवार द्वारा आयोजित चेट्री चंड महोत्सव एवं लंगर के कार्यक्रम में शामिल हुए। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित भव्य बाईक रैली में नगर व गांव-गांव से आये युवागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं नपाप. उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, नवीन राठौर, शेखर चंदेल, भैरव मिश्रा, टिंकु शूक्ला, सोनू यादव, अजीत गढ़वाल, रूपेश राठौर, विक्की सिंह, अमित यादव, सुघीर झाझड़िया, हितेष यादव, ठा. शिवचमन सिंह, गुड्डू कहरा, दिनेश राठौर, पलाश चंदेल, रितेष राठौर, मोहन यादव, महेन्द्र चंदेल, श्रीमती नंदनी राजवाड़े, श्रीमती संतोशी दुबे, श्रीमती प्रेमलता कौषिक, श्रीमती मधु राठौर, श्रीमती संतोशी साहू, रितेष(मोनू)अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, मिन्टू राठौर, पंकज अग्रवाल, प्रदीप सोनी, अशोक राठौर, रमेश सोनवानी, असीमधर दीवान, हरि सोनवानी, संतोश उपाध्याय, आशीष साव, शैल राठौर, रितेष रजक, अरविंद राठौर, विनोद यादव, जैकी शर्मा, प्रदीप राठौर, राकेश राठौर, छबि कश्यप , चुन्नीलाल राठौर, योगेश चौरसिया, देव गढ़वाल, विवेक पाण्डेय, अजय कौशिक,

चाम्पा नगर के कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री पुरूशोत्तम शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, महामंत्री राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री महावीर सोनी, योगेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण व पदाधिकारीगण षामिल हुए। विधायक चंदेल नवरात्रि के प्रथम दिवस के असवर पर जांजगीर देवी दाई मंदिर एवं चाम्पा नगर के समलाई मंदिर में जाकर मत्था टेका एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

Back to top button