हिंसक संघर्ष अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र के संविदा कर्मचारी भड़के, हमले में 20 पुलिस जवान सहित, आंदोलनकारी घायल।

जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर-चांपा जिले के मडवा तेंदूभांठा में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह के संविदा कर्मी प्रदर्शन के दौरान रविवार को हिंसक हो गए। उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया, इसमें 20 पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है।
झड़प के दौरान कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी इस बिजली घर का संचालन करती है। इसके कर्मचारी कई दिनों से अपनी सेवाएं स्थायी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें हटाने का प्रयास किया तो कर्मचारी भड़क उठे।
कई वाहनों के कांच फूटे, एक वाहन को किया आग के हवाले ।
जांजगीर चांपा के एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि संघर्ष में कम से कम 20 पुलिस जवान घायल हुए हैं। कई पुलिस वाहनों की विंडस्क्रीन फूट गई। एक निजी वाहन को जला दिया गया। अब हालात नियंत्रण में हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि कुछ कर्मचारी हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के शिकार थे, इसलिए उन्हें वहां से तत्काल हटाना जरूरी था।
प्रदर्शनकारी कर्मचारी 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के चेयरमैन से चर्चा करने वाले थे। उनमें से कुछ की मांग थी कि यह बातचीत रविवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए, इसके प्रबंध किए गए थे, इसके बाद भी आंदोलनकारियों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया था।
आंदोलनकारियों ने भी मीडिया से बात रखी जिसमें कहा गया कि उनके 10 संगठन के पदाधिकारी लोग प्रबंधन से चर्चा करने गए थे और बात पूरी नहीं होने के बाद भी प्रशासन द्वारा अचानक जबरजस्ती पंडाल से उठाने का प्रयास किया इस बीच आंदोलनकारी और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प हुई उसके बाद स्थिति को किसी ने नहीं संभाल पाया जबकि हमारी मंशा किसी तरह की अनहोनी को आगे बढ़ाने का नहीं था।इसमें कुछ बाहरी उपद्रवी लोग शामिल थे जिनके मंशा हमारे आंदोलन को असफल करने दंगा फसाद किया गया।











