स्व प देवी धर दीवान सस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान .. डॉ चरण दास महंत।

अफरीद के ग्रन्थालय की लाल बहादुर शास्त्री और मदनमोहन मालवी ने की थी प्रसंशा
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अफरीद में शासकीय देवीधर दीवान उच्चरतर माध्यमिक विद्यायल के लोकार्पण पर पहुचे डॉ चरण दास महंत ने क्षेत्र के लोगो को संबोधित करते हुए ग्राम अफरीद को संस्कृत की महत्ता बढ़ाने वाला बताया है उन्होंने कहा पूर्व में ग्राम अफरीद के ग्रन्थालय में देश के कोने कोने से लोग संस्कृत की पुस्तकों का पठन करने आते थे प देवी धर दीवान को संस्कृत का प्रकाण्ड ज्ञाता बताया लाल बहादुर शात्री मदन मोहन मालवी जैसे महापुरषो ने अफरीद के ग्रन्थालय से संस्कृत प्राचीन वेद शास्त्रों का अध्ययन किया है इसलिए इस गांव की ख्याति प्रदेश सहित विभन्न राज्यो तक फैली हुई है । उन्होंने साथ ही क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या को दूर करने का आश्वशन दिया ।
डॉ चरण दास महंत के हाथों को मजबूत करना हमारी प्रथम प्राथमिकता
विशिष्ट अतिथि एम डी दीवान सयुक्त सचिव राजस्व खेल युवा कल्याण एवम संसदीय कार्य ने अपने उदबोधन में गांव की प्राचीन परम्परा रीतिरिवाज शिक्षा सौहाद्र पर प्रकाश डालते हुए डॉ महंत को सरल और सहज राजनेता बताया एवम आम लोगो से उनके हाथों को मजबूत कर क्षेत्र को अग्रणी करने की बात कही है ।











