News
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी, चांपा से लगे सिवनी गांव की घटना…

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: चांपा से लगे सिवनी गांव में आज दोपहर हुई अचानक बारिश और तेज बिजली की कड़क ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में विजय राठौर पिता रामजी राठौर की मौत हो गई, वहीं धनबाई राठौर और श्याकुंवर राठौर बुरी तरह झुलस गई हैं। इन्हें इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा ले जाया गया, जहां इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।











