News

सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य अजीत साहू ने किया।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बलौदा विकासखंड के गौरव ग्राम पंचायत पोच में चार लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन अजीत साहू जिला पंचायत सदस्य के हाथो हुआ सीसी रोड संजय कैवर्त के घर से भुजबल यादव के घर तक बनाया जायेगा इस मौक़े जिला पंचायत सदस्य अजीत साहू ने कहां कि पंचायत विकास के लिए हमेशा तत्पर है । पंचायत विकास के लिए राज्य सरकार के पास भी मदद की कमी नही है । इस मौक़े पर ग्राम पंचायत पोंच के सरपंच रमाकांत साहू, जानकी बाई साहू ,सुहावन बाई, अजना बाई,बैशाखा बाई, राकेश राठौर,सुरेद्र सिंह, हरी गोपाल साहू,जगमोहन् , रामकृष्ण साहू,चंद्रकांत साहू ,सतीष कुभकार , खिकदास सहित ग्रामीण उपस्थित रहें ।

Back to top button