News

सरखों, औरईकला के साथ आसपास में दिन-रात लग रहा लाखों का दाव, बिलासपुर और दीपका से पहुंच रहे जुआरी।

कैलाश कश्यप जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला मुख्यालय जांजगीर से कुछ ही किलो मीटर की दूरी पर स्थित सरखों और औरईकला गांव में दिन-रात जुए का फड़ लग रहा है। इसमें दूर-दूर से जुआरी दांव लगाने पहुंच रहे है। लेकिन संबंधित थाने में गहरे संबंधों की वजह से जुआरियों को अभयदान दिया जा रहा है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,

नैला चौकी अंतर्गत आने वाले सरखों और औरईकला गांव में जगह बदल बदलकर जुआ का फड़ लगाया जा रहा है। इसमें जांजगीर, अकलतरा सहित बिलासपुर व कोरबा से बड़े-बड़े प्लेयर पहुंच रहे है। इस जुए फड़ का संचालन हरिराम साहू और संतोष साहू मिलकर कर रहे है। इनके द्वारा दोपहर 1.30 बजे और रात 9.00 बजे दो पाली में जुए का फड़ लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नैला चौकी में जमकर चढ़ावा दिया गया है ताकि खाकी की दयादृष्टि इनपर बनी रहे। इसके बावजूद, अगर मुख्यालय की टीम छापा मारने पहुंच जाती है तो इसके लिए जगह-जगह अपने आदमी भी तैनात किए हुए है जिनको प्रतिदिन अच्छा खासा पैसा दिया जाता है। इस वजह से जुए फड़ का संचालन बेखौफ होकर हो रहा है।

फड़ में लाखों का लग रहा दाव

जानकारी के अनुसार इस जुए फड़ में रोजाना लाखों का दाव लग रहा है बाहर से आने वाले जुआरी बैगो में भर-भरकर पैसा दाव लगाने ला रहे है जिनके द्वारा बेखौफ होकर सरखों, औरईकला में दिन-रात लग रहा का दाव, बिलासपुर और दीपका से पहुंच रहे जुआरी, अजमाया जा रहा है। वहीं सूत्रों पता चला फड़ संचालक को नाल से ही 50 हजार से लाख रूपए तक की मुनाफा हो रहा हैं।

Back to top button