News

श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के प्रयासों से दिव्यांग युवक को मिला ट्राईसाईकिल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जरूरतमंदों की हर वक़्त मदद करने वाली संस्था श्री आशीर्वाद फाउंडेशनने किया फिर एक बड़ा नेक कार्य पिछले काफी साल से गाँव भिलौनी पामगढ़ के एक दिव्यांग युवक ट्राई साइकल के लिए दर दर भटकते रहे उनका मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुआ सब जगह से खाली हाथ ही बेरंग लौटा जबकि पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे की गृह निवास भिलौनी का है युवक जब यह बात श्री आशीर्वाद फाउंडेशन को पता चला और तत्काल उस युवक के बारे में संज्ञान लेते हुए उनकी टीम की प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा पहुंची युवक ने संस्था से बात करते अपने आप बीती सुनाया, टीम के फाउंडर शंकर अघिजा प्रदेश सचिव प्रणय श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र द्वेदी राजकुमार श्रीवास के प्रयासों से युवक को ट्राई सायकल दिलाया गया युवक ने पामगढ़ जनपद अध्यक्ष व वहां के अधिकारियों एवं सभी मेम्बरों व जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया श्री आशीर्वाद फाउण्डेशन हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आती हो फिर वो जरुरत खाने की हो चप्पल की हो कपड़ो की हो ब्लड की हो हमेशा सहायता की लिए तत्पर रहती है

श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री स्वर्णा गौरहाने अपील की है किसी के भी घर मे कुछ कार्यक्रम हो और भोजन बच जाए तो उसे फेके न संस्था को दे और घरों में उस न होने वाले जूते चप्पल कपड़े बर्तन इत्यादि फेके न संस्था को दे संस्था इन सब समानों को जरूरतमंदों तक पहुँचाती है।

Back to top button