News

शिवरीनारायण मेला देखने जा रहें युवक युवती हुए हादसे का शिकार लड़के की हुई मौके पर मौत लड़की घायल बिलासपुर अस्पताल रिफर।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::नवागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि जांजगीर चांपा जिला के बिर्रा निवासी रेशम लाल धीवर के पुत्र रामेश्वर धीवर जो किरण कर्ष के साथ शिवरीनारायण मेला देखने अपनी बाईक में निकले थे तभी उनकी गाड़ी तुसमा मोड़ कनस्दा के पास पहुंचे ही थे कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके कारण दोनों लोग गाड़ी के साथ रोड़ में गिर गए और जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई दोनों को शिवरीनारायण अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें 112 की मदद से नवागढ़ अस्पताल लाया गया जहां लड़के की मौके पर मौत हो गई वहीं लड़की को गंभीर हालत में बिलासपुर रिफर किया गया मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर धीवर पिता रेशमलाल धीवर निवासी बिर्रा और किरण कर्ष निवासी बिर्रा के साथ मेला देखने शिवरीनारायण के लिए निकले थे जो दुर्घटना के शिकार हो गए लड़की को गंभीर हालत में बिलासपुर रिफर किया गया तो वही मृत रामेश्वर धीवर का नवागढ़ पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसके बाद शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया गया जहां से परिजन पार्थिव शरीर को लेकर अपने गांव बिर्रा चले गए!

Back to top button