शादी के झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::सिटी कोतवाली जांजगीर में पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज 14 फरवरी 2020 से मार्च 2021 के मध्य आरोपी रविकांत शर्मा पिता बिरेन्द्र शर्मा उम्र 27 वर्ष सा.खोखसा थाना जांजगीर में द्वारा पति पत्नी का अनबन का फायदा उठा पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक शोषण करता रहा इसकी जानकारी पीड़िता के बच्चों को जब हुआ तब लिटाके मांगने सिंदूर भर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाया और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा पीड़िता को अन्य लड़की से पता चला रविकांत पुत्र को जान से मार कर धमकी,आत्महत्या करने फोटो को वायरल कर देने के धमकी के डर से चुप रही जब रविकांत ने किसी और लड़की से शादी कर लेने कर रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सिटी कोतवाली प्रभारी उमेश साहु के नेतृत्व में आरोपी रविकांत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 376,506 भादवि तैयार न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल आरक्षक विवेक सिंह, दिलीप सिंह,चंद्र प्रकाश शर्मा महिला आरक्षक आशा सिदार, जयंती लहरे का योगदान रहा है।











