शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी अपराध कायमी होने बाद चंद घण्टो में गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी कॊ जो कुछ माह पहले अपने त्वरित कार्यवाही व चतुराई के लिए डभरा थाना मे हनुमान कहे जाते थे जिनको जांजगीर जिले के पुलिस अधीक्षक ने जैजैपुर थाना प्रभारी बना कर भेजा है अब थाना जैजैपुर क्षेत्र मे भी अपना कमाल दिखा रहे है ,,
प्रार्थिया 30.जनवरी .2022 थाना जैजैपुर उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पिछले करीब 02 वर्षो के मध्य आरोपी गोपाल चंद्रा पिता देवराम चंद्रा निवासी बेलादूला थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा द्वारा पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार जबरन संबंध बनाकर बलात्कार किया है । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सक्ती मोहम्मद तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के द्वारा तत्काल टीम गठीत कर विवेचना दौरान प्रार्थिया व गवाहों के कथन , घटनास्थल निरीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गोपाल चंद्रा पिता देवराम चंद्रा उम्र 25 साल निवासी बेलादूला को अपराध धारा 376 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 31.जनवरी .2022 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।











