मड़वा तेंदूभांठा में घटित हुए घटना के लिये उदासीन राज्य सरकार पूर्ण रूप से दोषी – विधायक चंदेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::आंदोलनकारियों के साथ समय रहते हो जाती वार्ता तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती – विधायक चंदेल
छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने गत दिवस मड़वा पावर प्लांट परिसर में हुई दुर्घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए छ.ग. की कांग्रेस सरकार को दोषी आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 25 दिनों से कर्मचारी अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने अनेकों बार विभाग के आला अफसरों से व प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता के लिये समय मांगा, लेकिन उसके बाद समय रहते वार्ता नहीं हो पाई जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।
विधायक श्री चंदेल ने मड़वा तेंदूभांठा के इस घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपने बयान में कहा है कि राज्य सरकार की हट धर्मिता, संवाद हिनता, उदासीनता व समय पर वार्ता नहीं होने के कारण यह घटना दुर्घटना में तब्दील हो गई। उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद कहा कि जो लोग इस घटना में निर्दोष है उनके ऊपर पुलिस व प्रशासन को कार्यवाही नहीं करना चाहिए।
विधायक श्री चंदेल कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस व प्रशासन को सभी लोगों को विश्वास में लेकर विधि संवत चर्चा के माध्यम से कर्मचारियों के नियमितिकरण किये जाने के विषय पर सर्व सम्मत समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं की पुनारावृत्ति क्षेत्र व पूरे प्रदेश में कहीं न हो। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल सभी लोगों का समुचित ईलाज शासन व प्रशासन को शीघ्र कराना चाहिए साथ ही साथ ही विधायक चंदेल ने मड़वा तेंदूभांठा पावर प्लांट में घटित इस सम्पूर्ण घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा शासन व प्रशासन से इस सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।











