News

वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिला के मृत होने के बाद टीम मानवता ने सहयोगियों से मिलकर किया अंतिम संस्कार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज बिलासपुर::::कहते है जिसका कोई नहीं उसका ऊपर वाला होता है ये कहावत को आज के समय में चरितार्थ करते हुए टीम मानवता ने बता दिया जब लगातार कोरोना के दहशत की आग में जल रहे पुरे देश उस समय जब अपनो का साथ मिलना मुश्किल था ऐसे परिस्थित में मानवता का उदय हुआ और लोगों की जुबां पर समस्या का समाधान हेतु मानवता को याद किया जाता रहा आज फिर अपने नाम के अनुरूप कार्य कर लोगों की दिलो में आज भी ज़िन्दा हैं बहतराई स्टेडियम बिलासपुर के पास स्थित आश्रम में कल शाम एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई, जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए एक भी व्यक्ति नहीं था ,टीम मानवता एवं अन्य सहयोगी द्वारा आज मुक्तिधाम सरकंडा में उनका अंतिम संस्कार किया गया..टीम मानवता से मनोज सोनी,अभिषेक ठाकुर, सुधीर सेवते, चरोमती फाउंडेशन दुर्गेशसाहु चंद्रकांत साहु विश्वाधारम जन कल्याण समिति केशव बंसल ने इस पुनीत कार्य में सहयोग किए।

Back to top button