विधायक नारायण चंदेल ने मेजर ध्यानचंद मैदान जांजगीर में ग्रीष्म कालीन हाकी प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला हॉकी संघ जांजगीर चाम्पा के द्वारा मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान जांजगीर में 25 दिवसीय ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 5 मई को किया गया। शिविर का उदघाटन जांजगीर चाम्पा विधानसभा के विधायक नारायण चंदेल ने किया। इस अवसर पर चंदेल ने सभी खिलाड़ियों को कहा कि वे तन्मयता से हॉकी खेल के नियम स्किल तकनीक चतुर्यता जीत की तैयारी शारिरिक कौशल को सीखकर अपने खेल का विकास करें। अनुशासन धैर्य कठिन परिश्रम व आत्मविश्वास से उत्कृष्ट खिलाड़ी बनकर जिले राज्य व राष्ट्र को गौरवान्वित करें।जांजगीर चाम्पा जिले में आने वाले समय में खेलो इंडिया का हॉकी सेंटर स्पोर्ट्स होस्टल व एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के लिये पूरा प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम में खिलाड़ियोंको आशुतोष गोस्वामी अरुण झाझड़िया व कृष्णा गढ़वाल ने प्रेरित व प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान सीनियर जूनियर व सबजूनियर बालक व बालिका टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।शिविर पूर्णतः निशुल्क है सभी खिलाड़ियों को संघ के द्वारा हॉकी बॉल व स्टिक प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में उमेश राठौर अमित यादव गुडडू कहरा छोटू निर्मलकर राकेश गढ़वाल अजीत गढ़वाल सुमित सोनवान राजेश्वर कहरा सतीश शर्मा गुलाब दीवान पलाश चंदेलदीपक साहू राज कहरा पूनम चंद सूरज कुमार रवि कहरा छबि लाल मुकेश कुमार सोनू राकेश कविता गढ़वाल श्यामता सिंग रीना चौरसिया भुनेस्वरी चौबे संजना साहूओम श्रीवास पप्पू सारथी रितिक कहरा दलेश्वर प्रधान व अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा व आभार प्रदर्शन जिला संयोजक राजीव ठाकुर ने किया।












