News

विधायक इंदू बंजारे करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का करेंगी भूमिपूज।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::करोड़ो की लागत से बनने वाली 2 सड़क निर्माण शुरू कराने मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ के द्वारा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरसी से डिघोरा पहुंच मार्ग राशि 2 करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत कोसा से सबरिया डेरा होते हुए डोंगा घाट पहुंच मार्ग 2करोड़ 56लाख 97 हजार रूपए की लागत से बनने वाले सड़क का 31जनवरी सोमवार को समय दोपहर 12:00 बजे भूमिपूजन करेंगी।

Back to top button