News
विधायक इंदु बंजारे ने ग्राम पंचायत सलखन में 25 लाख के निर्माण किया भूमिपूजन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::विधानसभा पामगढ़ जनपद पंचायत नवागढ़ में विधायक इंदु बंजारे के अनुशंसा से 25 लाख रुपए सीसीरोड, सामूदायिक भवन, अहाता निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ है जिसका भूमिपूजन आज क्षेत्र के विधायक बंजारे के कर कमलों से सम्पन हुआ इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य श्री मति गुलाब देवी पाण्डेय, सरपंच हेमलता रामकृष्ण कश्यप, उप सरपंच सचिव खेमराज जयकर सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण कश्यप, विधायक प्रतिनिधि उत्तम भारद्वाज समस्त पंचगण ग्राम पंचायत सालखन, बरभाठा सरपंच,सहित गांव के गणमान्य नागरिक के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।











