लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल में पल्स पोलियो अभियान डे मनाया गया।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चलाया जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज दूसरे दिवस स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल में पल्स पोलियो अभियान डे मनाया गया जिसमें किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को एन. एम. रीता झा मैम, आर. एच. ओ. इंद्र देवांगन, आंगनबाड़ी प्रभारी कंसारी कसेर, एवं किड्स स्कूल से प्रभारी शिक्षिका स्वेता पाण्डेय, कोऑर्डिनेटर सिम्मी अग्रवाल, एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दो बुंद स्वस्थ जिदंगी के लिए पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के टीम प्रभारी एन. एम. रीता झा मैम ने नन्हे-मुन्हे बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स का महत्व बतलाते हुए कहे सभी नर्सरी से पॉच वर्ष तक के बच्चों को स्वस्थ जिंदगी के लिए दो बुंद पोलियो ड्रॉप्स अनिवार्य रूप से पिलाए जिससे बच्चे सदैव स्वस्थ रहेंगे नन्हे-मुन्हे बच्चों मे आदया, आव्या,आनवी, दक्ष, केशव, नित्या, मायरा, प्रज्ञान, पावनी, रशिका, शिवाय, सौमाझी, यक्ष ने दो बुंद पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।










