रेत खदान से भारी वाहन चलने के खिलाफ शिवसैनिक ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे 21 को चक्काजाम।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शिवशैनिक करेगें 21 जनवरी शुक्रवार को चक्काजाम किया जावेगा। ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष ने बताया है कि जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भादा, गाड़ापाली, नवापारा में रेत खदान से लगातार दिन-रात रेत निकाली जा रही है। जहां भारी वाहन चलते हैं, जिससे प्रधानमंत्री सड़क खराब हो रही है। इन भारी वाहनों के कारण प्रधानमंत्री सड़क तो खराब हो ही रही है, साथ ही धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि मशीन गाडी से रेत निकाला जा रहा है जिससे स्थानीय मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार की गई है।प्रधानमंत्री सड़क में 10-12 टन से ज्यादा भार क्षमता नहीं होती। भारी लोड वाहन चलाने के लिए ग्राम भादा, गाड़ापाली, नवापारा के सडक को नहीं बनाया गया है। लेकिन यहां 40 से 45 टन भारी वाहन चलाया जा रहा है। जिसकी शिकायत शिवसेना द्वारा पूर्व में की जा चुकी है। परंतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं किया गया। जिसके विरोध में 21 जनवरी को रेत घाट स्थल के पास चक्काजाम किया जावेगा। जिसमें शिवसैनिकों को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील ईश्वर साहू जिला महासचिव द्वारा की गई है।










