News

रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे बम्हनीडीह पुलिस की कार्यवाही।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरप्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है आपको बता दे बम्हनीडीह थाने में कुमार यादव द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था की जब वह रायपुर से मटेरियल लेकर चाम्पा प्रकाश इंड्रस्टीज आ रहा तो रास्ते मे बम्हनीडीह चारपारा के पास बाईक सवार तीन युवकों ने जबरन ट्रक को रोककर गाली गलौच मारपीट एवम पर्स छीनकर दो हजार आठ सौ रुपए लूट लिए मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के के महतो के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई पूछताछ के दौरान दिलीप कुमार पटेल पिता जगतराम पटेल उम्र 21वर्ष दिनेश कुमार जायसवाल पिता गेंद राम जायसवाल उम्र 23 वर्ष बैगुराम यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 वर्ष ने अपराध करना कबुल किया घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसायकल एवम लुटे गए दो हजार आठ सौ रुपये जप्त किये गए है दोषियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. कमलेश्वर मिश्रा प्र.आ.यसवंत वर्मा रोहित नेताम आरक्षक राम कुमार कंवर ,लक्ष्मी नारायण कश्यप,अमीर सिंह पैकरा,सुरेन्द्र मार्को, इंद्रजीत कँवर, निरेश नेताम का योगदान रहा।

Back to top button