News
राष्ट्रपति उम्मीदवार मान. द्रौपदी मुर्मू के छ. ग. विधान सभा में पोलिंग एजेंट बने – विधायक चंदेल

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::छत्तीसगढ़ विधान सभा के सभा कक्ष में आज भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन के लिए मतदान सम्पन्न हुवा। भाजपा विधायक दल की ओर से पोलिंग एजेंट के रूप में विधायक नारायण चंदेल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक शिवरतन शर्मा ने पूरे समय उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। वे भाजपा की ओर से पोलिंग एजेंट के रूप में उपस्थित रहे। प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक वे निरंतर राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में सक्रिय रहे तथा मतदान के उपरांत स्वयं उपस्थित होकर मतपेटी को सील करवाया। उस समय केंद्रीय पर्यवेक्षक व विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतपेटी को विमान द्वारा दिल्ली ले जाया गया।











