News

रायगढ़ में हुए तहसीलदार एवं लिपिक ऊपर हुए मारपीट को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने पूरे प्रदेश में सौंपा ज्ञापन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::रायगढ़ में कतिपय अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में पदस्थ लिपिक को पैसा के लेनदेन और फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर कहा सुनी हो गया उसे वकीलों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए इस दौरान बीच-बचाव करने आये नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर के साथ किए गए हाथा पाई करने का वीडियो शोशल मिडिया में वायरल जमकर वायरल हुआ।


जिसको लेकर कनिष्ठ सेवा संघ ने आरोपी को गिरफ्तारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को लेकर सभी जिला के कनिष्ठ सेवा संघ द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्य्मंत्री के आज काम और कलम बंद करते नाम ज्ञापन सौंपा और जब तक आरोपी के ऊपर कार्यवाही ना हो जाए तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए बाध्य हो गए। आज पूरे दिन तहसील में दिनभर सन्नाटा छाया रहा।


पक्षकार भटकते हुए दिखे। आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल होने पर पक्षकार सहित तहसील की सभी कार्य पर गहरा असर पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर एक दिवसीय रायपुर के बूढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं पुनः जिला मुख्यालय में अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
लिपिक संघ एवं कोटवार संघ द्वारा हुए घटना को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का समर्थन में पत्र सौंपा गया है।

Back to top button