News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में समर कैंप के दसवें दिन विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में चल रहे समर कैंप का शुभारंभ दिनांक 04.05.2022 को छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना किया गया। समर कैंप के दसवे दिवस में समूह ‘अ‘ कक्षा- पहली से पाचवीं तक के छात्र-छात्राओं तथा समूह ‘ब‘ में कक्षा- छठवी से दसवीं तक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। समूह ‘अ‘ और समूह ‘ब‘ बच्चों के द्वारा फन एक्टिविटी, नाॅन फायर कुकिंग, समूह नृत्य व समूह संगीत व आर्ट एंड क्राफ्ट में क्रमवार भाग लेकर विभिन्न विकल्पों को सिखा। फन एक्टिविटी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को (पासिंग द बाॅल अंडर द लेग) खेल की जानकारी दिया गया तथा बच्चे अनुशासित होकर खेल का आनंद लिये। जिसमें छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में उनके मानसिक, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास हुआ व बच्चे एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर आपसी सामंजस्य के द्वारा कार्य करना सिखें। शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट में विभिन्न सामाग्री चार्टपेपर, ड्राइंग पेपर, पेंसिल, फेवीकोल, कैंची, अनाज के दाने, दाल आदि का प्रयोग कर सूरज का आकार बनाकर बच्चों को प्रकृति से जोड़ा। इसमें शिक्षिका सुश्री किरण सिंह, सुश्री रश्मि थौरानी, श्रीमती सरिता प्रधान, श्रीमती शीतल राठौर, श्रीमती विजयलता राठौर, सुश्री नम्रता सिंह सांउड सिस्टम व फोटोग्राफी भानु प्रताप मधुकर, सूरज प्रकाश श्रीवास राउंड ड्यूटी सहदेव प्रधान, श्रीमती भिष्मिता साहू, सुश्री प्रीति बाला, सुश्री परिणीता चैहान, श्रीमती प्रिया यादव, योगेश उपाध्याय प्रमुख रहें।
समूह ‘अ‘ और समूह ‘ब‘ बच्चों को यू.सी मैस के संचालक श्री संतोष धामेचा व षिक्षक समर्थ पांण्डेय व नीलम सिंह के द्वारा कक्षा- 1 से 10 तक छात्र-छात्राएँ अबेकस की कक्षा में सम्मलित हए। वे गणित का उपकरण (गिनती फेम) के प्रयोग कर बहुत ही जल्द जोड़, घटाव, गुणा, भाग करना सिख रहें है। जिससे उनकी दिमागी गतिविधि को सुधारने में मदद मिलती है। विद्यार्थियों को सामूहिक नृत्य-नाटिका व योगा अभ्यास की प्रस्तुति दी गयी जिसके प्रभारी शिक्षक सुश्री स्वाति सिंह, श्रीमती सीमा पाण्डेय, सुश्री प्रतिभा चैहान और संगीत में निशांत राठौर की प्रमुख भूमिका रही। समूह अ के विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश शिक्षिका सुश्री वर्षा सिंह के द्वारा सिखाया गया। विभिन्न कलाओं की जानकारी व प्रषिक्षण द्वारा बच्चों मे कौशल वृद्धि तथा पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कलाओं के प्रति रूझान हेतु उत्साहवर्धन का प्रयास किया गया। आने वाले सप्ताह के अंतर्गत आयोजित समर कैंप का उद्देश्य बच्चोे में उनकी अपनी प्रतिभा व कौषल क्षमता में वृद्धि करना एवं उनकी अपनी क्षमता के अनुरूप व उत्कृष्ट प्रतिभा का विस्तार करना है। अंत में विद्यार्थियों को जूस वितरण किया गया।
आगामी दो दिवस के अंतर्गत श्री विजय अग्रवाल (पुलिस अधीक्षक) जिला पुलिस विभाग, यातायात विभाग के द्वारा यातायात सुरक्षा, यातायात नियमों पर कार्यशाला व ड्राइंग, पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा जिसमें इच्छुक विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विद्यार्थियों के सुविधा के लिए विद्यालय से वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है समय सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
यह कार्यक्रम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button