रामवन गमन पथ काव्य यात्रा के स्वागत एवं व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न,25 मार्च को होगा राम पर आधारित भव्य कवि सम्मेलन

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम के संयोजन में श्रीराम वनगमन पथ काव्ययात्रा 1 मार्च से श्रीलंका से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल को आयोध्या तक पहुंचेगी। इसके 9 पड़ाव छत्तीसगढ़ प्रांत में भी रखे गए हैं। यात्रा चालीस यात्री के साथ 25 मार्च को शिवरीनारायण पहुंचेगी जहां रात में राम पर आधारित भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम संरक्षक राजेश अग्रवाल एवं अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में संभागीय संयोजक विजय राठौर, शिवरीनारायण के संयोजक प्रांतीय मंत्री दिनेश रोहित चतुर्वेदी, वित्त प्रमुख दयानंद गोपाल ने नगर के रामभक्तों के साथ विश्व गीता भवन में बैठक आयोजित की। राजेश अग्रवाल ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा राम के काम मे हम सबको आगे आना चाहिए। धन से बहुत बार सेवा किया गया है इस बार हम सब धन, मन और तन से भी राम की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य का विभाजन भी किया। अमर सुल्तानिया ने कहा यात्री दल की आवश्यक व्यवस्थाएं करना हमारी जिम्मेदारी है। 25 मार्च का कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए हम सबको सामूहिक प्रयास एवं सहयोग करना होगा। शिवरीनारायण के प्रभारी दिनेश रोहित चतुर्वेदी ने बताया सत्संग भवन चौपाटी में कवि सम्मेलन के आयोजन की सहमति बनी है। अखिल भारतीय रामनामी महासभा द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाएगी। यात्रा शिवरीनारायण के बाद खरौद भी जाएगी जहां अध्यात्म सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक में आभार प्रदर्शन दयानंद गोपाल द्वारा की गई। इस दौरान शिवरीनारायण नगरपालिका की अध्यक्ष अंजनी तिवारी, पार्षद मनोज तिवारी, अशोक सुल्तानिया, नरेंद्र बानी, आशीष बानी, बुदेश्वर बानी, सुभाष बानी, चंद्रभूषण मिश्रा, राहूल थवाईत, आनंद केडिया, मुकेश उपस्थित रहे।











