जांजगीर चांपा

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा के जिला प्रवास पर उ.मू दूकान पर कार्यवाही।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम पंचायत में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना पूरक पोषण आहार योजना एवं शासकीय उ.मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया जहां चावल के स्तर काफी घटिया मिला तो जांचकर सैंपल लेकर भेजा गया है साथ ही कई तरह के शिकायतों का आवेदन को अधिकारियों को निराकरण करने निर्देशित किया गया है इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप कुलदीप शर्मा परमिंदर सिंह एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Back to top button